kisan andolan
kisan andolan
किसान आंदोलन एवं जनजातीय आंदोलन
किसान आंदोलन
प्रश्न 1 राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहाँ हुआ -
(अ) बेंगू
(ब) दूदवा-खारा
(स) बिजोलियां
(द) सिरोही
उत्तर बिजोलियां
प्रश्न 2 ‘सीताराम साधु’ राजस्थान के किस किसान आंदोलन से संबंधित हैं -
(अ) शेखावाटी आंदोलन
(ब) हाड़ौती का किसान आंदोलन
(स) नीमूचणा आंदोलन
(द) बिजौलिया आंदोलन
उत्तर बिजौलिया आंदोलन
प्रश्न 3 ‘एक्की आन्दोलन’ किसके नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया था -
(अ) मोतीलाल तेजावत
(ब) विजयसिंह पथिक
(स) हरीभाऊ उपाध्याय
(द) हीरालाल शास्त्री
उत्तर मोतीलाल तेजावत
प्रश्न 4 जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए गोविन्द गिरी ने संस्था की स्थापना की उसका नाम था -
(अ) जनजाति सभा
(ब) सम्प सभा
(स) भीलराज सभा
(द) डूंगरपुर सभा
उत्तर सम्प सभा
प्रश्न 5 ‘एकी’ आंदोलन प्रारंभ किया -
(अ) मोतीलाल तेजावत
(ब) विजयसिंह पथिक
(स) रामनारायण चौधरी
(द) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर मोतीलाल तेजावत
प्रश्न 6 ‘राजस्थान जाट-क्षत्रिय सभा’ की स्थापना हुई -
(अ) 1931
(ब) 1910
(स) 1947
(द) 1920
उत्तर 1931
प्रश्न 7 बेगूं किसान आंदोलन के नेता जो शहीद हुये -
(अ) नानकजी
(ब) किरपाजी
(स) लादूलालजी
(द) घासी रामजी
उत्तर किरपाजी
प्रश्न 8 बिजोलिया किसान आन्दोलन(1913) का नेतृत्व किसने किया था -
(अ) साधु सीताराम दास
(ब) भोगीलाल पांड्या
(स) हीरालाल शास्त्री
(द) जयनारायण व्यास
उत्तर साधु सीताराम दास
प्रश्न 9 राजस्थान में स्वतन्त्रता संघर्ष के दौरान 1921-22 में भील आन्दोलन का नेतृत्व किया था -
(अ) मोतीलाल तेजावत
(ब) जमनालाल बजाज
(स) शोभाराम
(द) विजयसिंह पथिक
उत्तर मोतीलाल तेजावत
प्रश्न 10 कटराथल गांव की 10,000 जाट महिलाओं ने 1934 में किसान आन्दोलन में भाग लिया, इसका नेतृत्व किया -
(अ) अंजना देवी चौधरी
(ब) किशोरी देवी
(स) दुर्गावती देवी शर्मा
(द) खेतू बाई
उत्तर किशोरी देवी
शेखावाटी में कटराथल गांव में 25 अप्रैल 1934 ई. को किशोरी देवी के नेतृत्व में लगभग 10,000 जाट महिलाओं ने किसान आंदोलन में भाग लिया। इसमें उत्तमा देवी मुख्य वक्ता थी।
प्रश्न 11 गोविन्द गुरू के विषय में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है -
(अ) गोविन्द गुरू बनजारा जाति के थे।
(ब) गोविन्द गुरू का जन्म 1858 में डूंगरपुर के पालपट्टा में हुआ था।
(स) गोविन्द गुरू ने बाॅसिया ग्राम में धूनी एवं निशान की स्थापना की।
(द) गोविन्द गुरू ने भीलों को धर्म एवं सत्य के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया।
उत्तर गोविन्द गुरू का जन्म 1858 में डूंगरपुर के पालपट्टा में हुआ था।
प्रश्न 12 चुरू में ‘सर्वहितकारिणी सभा’ की स्थापना कब एवं किसने की -
(अ) 1907 ई. स्वामी गोपालदास
(ब) 1909 ई. मघाराम वैद्य
(स) 1912 ई. प्यारेलाल साधु
(द) 1913 ई. विष्णुदत्त
उत्तर 1907 ई. स्वामी गोपालदास
प्रश्न 13 ‘एकी आन्दोलन’ का प्रमुख उद्देश्य क्या था -
(अ) भीलों में व्याप्त बुराइयों को दूर करना।
(ब) किसानों को भारी लगान और अन्यायपूर्ण बेगार से मुक्त करवाना।
(स) भीलों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त करवाना।
(द) भील राज्य की स्थापना करने के लिए भीलों एवं गरासियों का एक संगठन बनाना।
उत्तर किसानों को भारी लगान और अन्यायपूर्ण बेगार से मुक्त करवाना।
प्रश्न 14 शेखावाटी के किसानों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने हेतु भरतपुर के किस व्यक्ति ने प्रेरित किया था -
(अ) देशराज
(ब) सूरजमल
(स) रामनारायण
(द) हरनाथ सिंह
उत्तर देशराज
प्रश्न 15 ‘बेगूं किसान आंदोलन’ का नेता कौन था -
(अ) रामनारायण चौधरी
(ब) विजय सिंह पथिक
(स) मोतीलाल तेजावत
(द) जयनारायण व्यास
उत्तर रामनारायण चौधरी
प्रश्न 16 निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन/संगठन भीलों के उत्कर्ष से सम्बन्धित नहीं है -
(अ) राजस्थान सेवा संघ
(ब) भगत आंदोलन
(स) एकी आन्दोलन
(द) बनवासी संघ
उत्तर राजस्थान सेवा संघ
प्रश्न 17 निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए -
(अ) बिजोलिया आन्दोलन - माणिक्यलाल वर्मा
(ब) राजस्थान सेवा संघ - हरिभाई किंकर
(स) सिरोही प्रजामंडल - देशराजसिंह
(द) मारवाड़ किसान आन्दोलन - राधाकृष्ण तात
उत्तर सिरोही प्रजामंडल - देशराजसिंह
प्रश्न 18 ट्रेंच कमीशन किस किसान आंदोलन से संबंधित है -
(अ) अलवर किसान आंदोलन
(ब) मेव किसान आंदोलन
(स) बेगू किसान आंदोलन
(द) जाट किसान आंदोलन
उत्तर बेगू किसान आंदोलन
प्रश्न 19 एकी आन्दोलन किसने आरम्भ किया -
(अ) मोतीलाल तेजावत
(ब) गोविन्द गिरि
(स) विजयसिंह पथिक
(द) जयनारायण व्यास
उत्तर मोतीलाल तेजावत
प्रश्न 20 बरड़ किसान आन्दोलन को संगठित करने वाला राजस्थान सेवा संघ हाड़ौती की शाखा का नेता कौन था -
(अ) रामनारायण चौधरी
(ब) विजयसिंह पथिक
(स) स्वामी गोपालदास
(द) नयनूराम शर्मा
उत्तर नयनूराम शर्मा
प्रश्न 21 ‘राजस्थान केसरी’ समाचारपत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया -
(अ) ताड़केश्वर शर्मा
(ब) नाथूलाल जैन
(स) विजयसिंह पथिक
(द) दुर्गाप्रसाद चौधरी
उत्तर विजयसिंह पथिक
प्रश्न 22 विजयसिंह पथिक किस आंदोलन से सम्बन्धित थे -
(अ) जाट आंदोलन
(ब) किसान आंदोलन
(स) जनजाति आंदोलन
(द) मेव आंदोलन
उत्तर किसान आंदोलन
प्रश्न 23 बेंगू किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था -
(अ) जमनालाल बजाज
(ब) नयनूराम
(स) रामनारायण चौधरी
(द) अर्जुनलाल सेठी
उत्तर रामनारायण चौधरी
प्रश्न 24 1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना कहां की गयी -
(अ) बिजौलिया
(ब) वर्धा
(स) अजमेर
(द) जयपुर
उत्तर वर्धा
प्रश्न 25 किसके नेतृत्व में शेखावटी किसान आंदोलन में महिलाओं ने भाग लिया -
(अ) किशोरी देवी
(ब) उत्तमा देवी
(स) रमा देवी
(द) दुर्गा देवी
उत्तर किशोरी देवी
प्रश्न 26 किसान आंदोलन के जनक थे-
(अ) विजयसिंह पथिक
(ब) श्री मन्ना पटेल
(स) साधु सिताराम
(द) रामनारायण चोधरी
उत्तर विजयसिंह पथिक
प्रश्न 27 सही सुमेलन नहीं है -
(अ) कांगड़ कांड-अलवर
(ब) डाबड़ा कांड-नागौर
(स) तमिसो कांड-धौलपुर
(द) पूनावाड़ा कांड-डूंगरपुर
उत्तर
बीकानेर के किसान आंदोलन के इतिहास की अंतिम व महत्वपूर्ण घटना कांगड़ कांड (रतनगढ) थी यह आंदोलन जागीरदारों के अत्याचारों से उपजा स्वस्फूर्त किसान आंदोलन था 1946 मे खरीब की फसल नष्ट होने के कारण अकाल की स्थिति पैदा हो गई थी अकाल पड़ने के बाद भी 1946 में किसानों से कर वसूली का प्रयास किया गया था जिसके कारण किसानों ने आंदोलन किया।
प्रश्न 28 रानी भीलनी व उदी मालन का सम्बंध किस किसान आंदोलन से था -
(अ) बिजौलिया किसान आंदोलन
(ब) बेगूं किसान आंदोलन
(स) अलवर किसान आंदोलन
(द) दूधवाखारा किसान आंदोलन
उत्तर बिजौलिया किसान आंदोलन
प्रश्न 29 जुलाई, 1921 में मोतीलाल तेजावत ने भील आंदोलन कहां से आरम्भ किया -
(अ) झाड़ोल
(ब) कोटड़ा
(स) गोगुन्दा
(द) खेरवाड़ा
उत्तर झाड़ोल
प्रश्न 30 रूपाजी एवं कृपाजी शहीदों का सम्बंध किस किसान आन्दोलन से है -
(अ) बूंदी
(ब) बेगूं
(स) बिजौलिया
(द) बीकानेर
उत्तर बेगूं
प्रश्न 31 भूपसिंह का सम्बन्ध किस किसान आंदोलन से था -
(अ) बेगु किसान आंदोलन
(ब) बिजौलिया किसान आंदोलन
(स) बूंदी किसान आंदोलन
(द) बीकानेर किसान आंदोलन
उत्तर बिजौलिया किसान आंदोलन
प्रश्न 32 गांधी जी ने किस पत्र में नीमूचणा हत्याकांड को दूसरे जलियांवाला बाग हत्याकांड की संज्ञा दी -
(अ) हरिजन
(ब) यंग इंडिया
(स) हरिजन सेवक
(द) सत्याग्रही
उत्तर यंग इंडिया
1924 में अलवर के महाराणा जयसिंह ने लगान की दरों में वृद्धि कर दी। इसके विद्रोह में अलवर के किसान आन्दोलन करते है। 14 मई 1925 को नीमूचाणा ग्राम में एकत्रित होते है। पुलिस द्वारा गोली बारी की जाती है जिसमें सैंकडों किसान मारे जाते है।
प्रश्न 33 ‘नीमूचाणा हादसा’ कब हुआ था -
(अ) 14 मई 1925
(ब) 11 मार्च 1930
(स) 25 अगस्त 1935
(द) 14 जुलाई 1929
उत्तर 14 मई 1925
प्रश्न 34 ‘दूधवा खारा आन्दोलन’ किस रियासत से संबंधित है -
(अ) बीकानेर
(ब) अलवर
(स) जैसलमेर
(द) भरतपुर
उत्तर बीकानेर
प्रश्न 35 ‘बारदौली आन्दोलन’ का नेतृत्व मुख्यतः किसके हाथों में था -
(अ) सरदार पटेल
(ब) महात्मा गांधी
(स) जवाहर लाल नेहरू
(द) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर सरदार पटेल
प्रश्न 36 दूसरा जलियांवाला बाग काण्ड से संबोधित स्थल ‘नीमूचाणा’ किस जिले में है -
(अ) अलवर
(ब) भरतपुर
(स) जयपुर
(द) नागौर
उत्तर अलवर
प्रश्न 37 जुलाई 1921 में मोतीलाल तेजावत ने किस स्थान से भील आन्दोलन छेड़ा -
(अ) झाड़ोल
(ब) गोगुन्दा
(स) कोटड़ा
(द) सिरोही
उत्तर झाड़ोल
प्रश्न 38 निम्नलिखित में से किसने ‘तरूण राजस्थान’ एवं ‘डेली हेराल्ड़’ समाचारपत्रों के माध्यम से सीकर के किसानों की समस्याओं को प्रचारित किया -
(अ) हरलालसिंह चौधरी
(ब) रामनारायण चौधरी
(स) लादूराम चौधरी
(द) हीरालाल शास्त्री
उत्तर रामनारायण चौधरी
प्रश्न 39 गोविन्द गिरि के नेतृत्व में हुये भील आन्दोलन को किस नाम से जाना जाता है -
(अ) एकी आन्दोलन
(ब) शुद्धि आन्दोलन
(स) भगत आन्दोलन
(द) जनजाति आन्दोलन
उत्तर भगत आन्दोलन
प्रश्न 40 गोविन्द गिरि ने किस सभा की स्थापना की -
(अ) धर्म सभा
(ब) भील सभा
(स) राज सभा
(द) सम्प सभा
उत्तर सम्प सभा
प्रश्न 41 ‘कांगड़ काण्ड’ का सम्बंध किस किसान आन्दोलन से है -
(अ) शेखावटी क्षेत्र का किसान आन्दोलन
(ब) जोधपुर राज्य का किसान आन्दोलन
(स) बूंदी राज्य का किसान आन्दोलन
(द) बीकानेर राज्य का किसान आन्दोलन
उत्तर बीकानेर राज्य का किसान आन्दोलन
प्रश्न 42 नीमुचणा कांड के समय अलवर का शासक कौन था -
(अ) महाराजा बन्नेसिंह
(ब) महाराजा तेजसिंह
(स) महाराजा विनयसिंह
(द) महाराजा जयसिंह
उत्तर महाराजा जयसिंह
प्रश्न 43 बिजौलिया किसान आन्दोलन के दौरान ‘प्रवर्तित विद्या प्रचारिणी सभा’ के प्रवर्तक थे -
(अ) रामनारायण चौधरी
(ब) विजयसिंह पथिक
(स) माणिक्यलाल वर्मा
(द) जमना लाल बजाज
उत्तर विजयसिंह पथिक
प्रश्न 44 ट्रेंच कमीशन किससे सम्बन्धित था -
(अ) अलवर किसान आंदोलन
(ब) मेव किसान आंदोलन
(स) बेगूं किसान आंदोलन
(द) जाट किसान आंदोलन
उत्तर बेगूं किसान आंदोलन
मि. ट्रेन्च ने किसानों की अधिकतर मांगों को गैर-जरूरी ठहराते हुए एकतरफा निर्णय दिया जिसका किसानों द्वारा बहिष्कार किया गया था।
प्रश्न 45 डाबड़ा हत्याकाण्ड का संबंध किस स्थान से था -
(अ) सीकर ठिकाना
(ब) डीडवाना परगना
(स) अजमेर
(द) डूंगरपुर
उत्तर डीडवाना परगना
मारवाड़ा रियासत में डीडवाना परगने के डाबड़ा गांव में किसानों का सम्मेलन होना था परन्तु जागीरदार ने किसानों पर हमला करवा दिया जिसमें 5 किसान शहीद हो गये थे।
प्रश्न 46 मवेशियों के विक्रय पर वसूल की जाने वाली लगान थी -
(अ) सिंगोटी
(ब) आबियाना
(स) बिगौड़ी
(द) लाटा
उत्तर सिंगोटी
‘सिंगोटी’ पशुओं पर लिया जाने वाला कर था।
प्रश्न 47 आदिवासियों का मसीहा मोतीलाल तेजावत के किसान आन्दोलनों का मुख्य केंद्र था -
(अ) सागवाड़ा
(ब) ईडर
(स) अरनोद
(द) झाड़ोल
उत्तर झाड़ोल
‘आदिवासियों के मसीहा’ नाम से प्रसिद्ध मोतीलाल तेजावत ने आंदोलन का प्रमुख केन्द्र मेवाड़ का छोटा गांव ‘झाड़ोल’ को बनाया। तेजावत ने आदिवासियों को संगठित करने के लिए ‘अबोली’ नामक संस्था का गठन किया।
प्रश्न 48 पंचपाणों संबंधित है -
(अ) शेखावटी की जातीय पंचायतें
(ब) शेखावटी के आभूषणों के नाम
(स) शेखावटी की पांच जागीरें
(द) शेखावटी क्षेत्र के किसानों का औजार
उत्तर शेखावटी की पांच जागीरें
प्रश्न 49 सुअरों की समस्या के निराकरण हेतु प्रारम्भ किया गया किसान आन्दोलन था -
(अ) अलवर
(ब) बूंदी
(स) दूधवाखारा
(द) बिजौलिया
उत्तर अलवर
प्रश्न 50 किस किसान आन्दोलन को वोल्शेविक की संज्ञा दी जाती है -
(अ) बिजौलिया
(ब) नीमूचणा
(स) बेगूं
(द) एकी
उत्तर बेगूं
बेगू के ठाकुर अनूपसिंह और राजस्थान सेवा संघ के मध्य एक समझौता हुआ, जिसे ‘वोल्शेविक समझौते’ की संज्ञा दी गई।
प्रश्न 51 दौलत राम सारण को राजस्थान में सम्बोधित किया जाता था यह कहकर -
(अ) महात्मा
(ब) किसानों का मसीहा
(स) बाबू जी
(द) राजा
उत्तर किसानों का मसीहा
प्रश्न 52 ‘लाग-बाग’ क्या है -
(अ) चिड़िया का नाम
(ब) किसानों पर आरोपित कर
(स) तोप का नाम
(द) मानसिंह के हाथी का नाम
उत्तर किसानों पर आरोपित कर
प्रश्न 53 माधोसिंह व गोविन्द सिंह का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस किसान आन्दोलन से था -
(अ) बिजौलिया किसान आन्दोलन
(ब) मेवाड़ भील आन्दोलन
(स) बेगू किसान आन्दोलन
(द) अलवर किसान आन्दोलन
उत्तर अलवर किसान आन्दोलन
प्रश्न 54 किसे आदिवासियों का मसीहा या बाबजी कहते हैं -
(अ) भोगीलाल पाण्ड्य
(ब) माणिक्यलाल वर्मा
(स) मोतीलाल तेजावत
(द) हरिभाऊ उपाध्याय
उत्तर मोतीलाल तेजावत
प्रश्न 55 किसे आदिवासियों का गांधी या बांगड़ का गांधी कहते हैं -
(अ) हरिभाऊ उपाध्याय
(ब) गुरू गोविन्द गिरि
(स) भोगीलाल पाण्ड्या
(द) गोकुल भाई भट्ट
उत्तर भोगीलाल पाण्ड्या
प्रश्न 56 राज्य में किसान आन्दोलन का पितामह कहते हैं -
(अ) विजयसिंह पथिक
(ब) रामनारायण चौधरी
(स) गुरू गोविन्द गीरि
(द) साधु सीतारामदास
उत्तर विजयसिंह पथिक
प्रश्न 57 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत सुमेलित है -
कृषक आंदोलन नेता
(अ) बेगूं - रामनारायण चौधरी
(ब) बूंदी - नयनूराम शर्मा
(स) बिजोलिया - विजय सिंह पथिक
(द) बीकानेर - नरोत्तम लाल जोशी
उत्तर बीकानेर - नरोत्तम लाल जोशी
प्रश्न 58 किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजौलियां किसान आंदोलन को भारत में चर्चित बनाया -
(अ) प्रताप
(ब) दैनिक नवज्योति
(स) लोक वाणी
(द) प्रभात
उत्तर प्रताप
प्रश्न 59 राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहां हुआ -
(अ) बेगूं
(ब) दूदवा-खारा
(स) बिजोलियां
(द) सिरोही
उत्तर बिजोलियां
प्रश्न 60 एकी आन्दोलन का प्रारम्भिक नेतृत्व किसने किया था -
(अ) नानक भील
(ब) मोतीलाल तेजावत
(स) भोगीलाल पाड्या
(द) गोविंद गिरी
उत्तर मोतीलाल तेजावत
राजस्थान मे भील आन्दोलन के प्रणेता कौन है?
(a) मोती लाल तेजावत
(b) गुरू गोविन्द गिरी
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : गुरू गोविन्द गिरी
Q.61 : दूधवा खारा आन्दोलन किस रियासत से सम्बन्धित है ?
(a) अलवर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) भरतपुर
Answer : बीकानेर
Q.62 : रूपाजी व कृपाजी नामक किसान नेताओ का संबंध किस आन्दोलन से है ?
(a) अलवर
(b) बूँदी
(c) बेगूँ
(d) बिजौलिया
Answer : बेगूँ
Q.63 : अमर शहीद नानकजी भील का संबंध किस स्थान से था ?
(a) बूँदी
(b) बॉसवाड़ा
(c) ड़ूँगरपुर
(d) शाहपुरा
Answer : बूँदी
Q.64 : नीमड़ा हत्याकांड़ किस आन्दोलन से सम्बन्धित है?
(a) मीणा आंदोलन से
(b) भगत आन्दोलन से
(c) एकी आन्दोलन से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : एकी आन्दोलन से
Q.65 : श्री मोतीलाल तेजावय द्वारा एकी आन्दोलन की शुरूवात कहॉ से की गई ?
(a) उदयपुर
(b) डूँगरपुर
(c) मातृकुण्डिया
(d) नीमडा
Answer : मातृकुण्डिया
Q.66 : शेखावाटी मे ग्राम कटराथल मे अप्रेल, 1934 मे किसके नेतृत्व मे हजारो जाट महिलाओ ने किसान आंदोलन मे भाग लिया था ?
(a) दुर्गावती देवी
(b) किशोरी देवी
(c) नारायणी देवी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : किशोरी देवी
Q.67 : निम्न मे से मेव किसान आन्दोलन किसके नेतृत्व मे प्रारंभ हुआ था?
(a) पं. नयनूराम शर्मा
(b) डॉ. मोहम्म्द अली
(c) महाराजा जयसिंह
(d) प्रतापसिंह
Answer : डॉ. मोहम्म्द अली
Q.68 : महात्मा गॉधी ने किसे * द्य्रिस्म डबल दिस्त्य्ले * की संज्ञा दी ?
(a) जाट किसान आन्दोलन
(b) मेव किसान आन्दोलन
(c) नीमूचणा हत्याकांड
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : नीमूचणा हत्याकांड
Q.69 : सूअरो की समस्या के निराकरण हेतु प्रारम्भ किया गया आन्दोलन कौनसा था ?
(a) मेव किसान आन्दोलन
(b) बूँदी किसान आन्दोलन
(c) अलवर किसान आन्दोलन
(d) जाट किसान आन्दोलन
Answer : अलवर किसान आन्दोलन
Q.70 : निम्न मे से बेगू किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) विजयसिंह पथिक
(c) रामनारायण चौधरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : रामनारायण चौधरी
Q.71 : निम्न मे से बेंगू किसान आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?
(a) 1987
(b) 1954
(c) 1921
(d) 1876
Answer : 1921
Q.72: बिजौलिया आन्दोलन का पटाक्षेप किसके नेतृत्व मे हुआ ?
(a) रामनारायण चौधरी
(b) माणिक्यलाल वर्मा
(c) हरिभाऊ उपाध्याय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : माणिक्यलाल वर्मा
Q.73 : प्रारंभ मे बिजौलिया आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) विजयसिंह पथिक ने
(b) साधु सीताराम दास ने
(c) हरिभाऊ उपाध्याय ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : साधु सीताराम दास ने
Q.74 : बिजौलिया आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था ?
(a) 1895
(b) 1890
(c) 1897
(d) 1892
Answer : 1897
Q.75 : निम्न मे से बिजौलिया ठिकाने के संस्थापक कौन है?
(a) विजयपाल सिंह
(b) राव कृष्ण सिंह
(c) अशोक परमार
(d) रूपसिंह
Answer : अशोक परमार
Q.76 : निम्न मे से बिजौलिया कहां स्थित है ?
(a) चितौड़गढ
(b) प्रतापगढ
(c) भीलवाड़ा
(d) उदयपुर
Answer : भीलवाड़ा
Q.77: ऊपरमाल पंच बोर्ड़ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) साधु सीताराम दास
(b) विजयसिंह पथिक
(c) ब्रह्मदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : विजयसिंह पथिक
Q.78: जैसलमेर के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रजामण्डल आन्दोलन के कार्यकर्ता सागरमल गोपा का देहावसान कैसे हुआ ?
(a) आत्महत्या
(b) ह्रदयाघात से
(c) जेल मे हत्या
(d) उपरोक्त सभी
Answer : जेल मे हत्या
Q.79 : मारवाड़ राज्य मे जनजाग्रति का नायक कौन था?
(a) हीरालाल
(b) विजयसिंह पथिक
(c) जयनारायण व्यास
(d) हरिभाऊ
Answer : जयनारायण व्यास
Q.80 : स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रताप सिंह बारहठ की जन्मस्थली कहां है ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) शाहपुरा
(d) बॉसवाड़ा
Answer : शाहपुरा
Q.81 : 1857 मे आहुवा मे किस ब्रिटिश पोलिटिकल एजेन्ट की हत्या की गई ?
(a) केप्टिन शावर्स
(b) कर्नल ई. बर्टन
(c) केप्टिन मोंक मेसन
(d) जार्ज पेट्रिक लॉरेन्स
Answer : केप्टिन मोंक मेसन
Q.82 : कालीबाई, जिसने डूंगरपुर पुलिस के हाथो अपने अध्यापक को बचाने मे अपने प्राण दे दिए, वह कहॉ की रहने वाली थी ?
(a) डूंगरपुर
(b) रास्तापाल
(c) सागवाड
(d) उदयपुर
Answer : रास्तापाल
Q.83: 23 दिसम्बर, 1912 को लार्ड हार्डिग पर वर्द्धमान विधालय जयपुर के जिस विधार्थी ने बम फेका ,वह कौन था ?
(a) मोतीचंद
(b) जयचंद
(c) माणकचन्द
(d) जोरावर सिंह
Answer : जोरावर सिंह
Q.84 : निम्न मे से राजस्थान का पहला किसान आन्दोलन कहां हुआ था ?
(a) सिरोही मे
(b) बिजौलिया मे
(c) अलवर मे
(d) बेंगू मे
Answer : बिजौलिया मे
Q.85 : निम्न मे से बिजौलिया किसान आन्दोलन मे किस जाति के किसान सर्वाधिक थे ?
(a) मनसा
(b) मेव
(c) सिखी
(d) धाकड़
Answer : धाकड़
0 Response to "kisan andolan"
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please tell me know.