Rajasthan open board rechecking results - KABIR CLASSES 58
-->
A person wastes his life by many types of superstitions in his life which are not favorable to the scriptures, who cheat on him because his precious life is for salvation, he loses it in superstition.
All competition exam vedio, letest news, current affairs, history, class 12th history, class 11th history, class 10th social science and mathematics, class 9th social science and mathematics, class 8th social science and maths, class 7th social science and math, class 6th social science and maths,
राजस्थान ओपन बोर्ड रिचेकिंग फॉर्म कैसे भरें, Rajasthan open board rechecking form kese bhare – Kabir Classes 58
राजस्थान ओपन बोर्ड का 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड के रिचेकिंग के फॉर्म कैसे भरे जाते हैं | राजस्थान ओपन बोर्ड के रिचेकिंग के फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे जानकारी दी गई हैं |
यदि आपके रिजल्ट में SYC, SYCT, SYCP और AB लिखा हुआ है | इसका मतलब राजस्थान ओपन बोर्ड ने आपको फेल कर दिया है | अब आपके पास होने के लिए सिर्फ दो रास्ते बचे | जिसके माध्यम से आप अपना अगला साल खराब होने से बचा सकते हैं |
पहला रास्ता – आपको राजस्थान ओपन में आपको जिस सब्जेक्ट में फेल किया गया है | उस सब्जेक्ट का आपको रिचेकिंग फॉर्म भरना | Rsos open board के रिचेकिंग फॉर्म भरने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है |
दूसरा रास्ता – जिस सब्जेक्ट में आप को फेल किया गया है | उस सब्जेक्ट का आपको सप्लीमेंट्री का फॉर्म भरना होगा | फेल होने वाले सब्जेक्ट के सप्लीमेंट्री के फॉर्म भरने स्टार्ट नहीं हुए है | जैसे ही सप्लीमेंट्री फॉर्म भरने स्टार्ट होने तब आपको यूट्यूब चैनल पर जानकारी दे दी जाएगी |
विशेष – यदि आप Rajasthan open board में फेल हुए हो तो आपको यह दोनों फॉर्म भरने होंगे | क्योंकि यदि रिचेकिंग फॉर्म में आपके नंबर नहीं बढ़ते हैं तो आप फेल हो जाओगे | इसलिए आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन यही है कि आपको रिचेकिंग फॉर्म के साथ-साथ सप्लीमेंट्री का फॉर्म भी भर लेना |
अभी आप राजस्थान ओपन बोर्ड के रिचेकिंग का फॉर्म भर लीजिएगा | उसके बाद में फेल होने वाले सब्जेक्ट के सप्लीमेंट्री के फॉर्म भर लेना क्योंकि अभी सप्लीमेंट्री फॉर्म भरने स्टार्ट नहीं हुए हैं | जैसे ही सप्लीमेंट्री के फॉर्म भरने स्टार्ट होंगे तब आपको OPEN EXAM के यूट्यूब चैनल पर जानकारी दे दी जाएगी |
राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड के रिचेकिंग फॉर्म कौन-कौन भर सकता है ? Rajasthan open board rechecking form Kon Kon Bhar Sakte hai ?
राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड के निम्न विद्यार्थी रिचेकिंग फॉर्म भर सकते हैं –
जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में SYC लिखा हुआ हो |
जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में SYCT लिखा हुआ हो |
जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में SYCP लिखा हुआ हो |
जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में AB लिखा हुआ हो |
यदि आपके राजस्थान के 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड के रिजल्ट में SYC, SYCT या SYCP लिखा हुआ है | तो आप रिचेकिंग का फॉर्म भर सकते हो |
विशेष – राजस्थान ओपन बोर्ड रिचेकिंग के लिए फॉर्म आप तभी भरे | जब आपके जितने भी विषय में SYC, SYCT, SYCP लिखा हुआ हो और आपको पास होने के लिए कम से कम 10 नंबर चाहिए | या फिर 10 नंबर से कम नंबर आपको पास होने के लिए चाहिए तो ही आप भी चेकिंग के लिए फॉर्म भरे | यदि आपको 10 नंबर से ज्यादा पास होने के लिए नंबर चाहिए तो आपको रिचेकिंग फॉर्म भरने से कोई फायदा नहीं होगा |
विशेष – यदि आपको लगता है कि मेरी किसी सब्जेक्ट का पेपर अच्छा हुआ था और आपको लगता है कि मुझे उस सब्जेक्ट में कम नंबर दिए गए हैं तो आप रिचेकिंग का फॉर्म भर सकते हो |
विशेष – राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड में आप कितने भी सब्जेक्ट का रिचेकिंग के लिए फॉर्म भर सकते हो | इसमें ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको एक या दो सब्जेक्ट का फॉर्म भरना है | राजस्थान ओपन बोर्ड में आप कम से कम 4 या इससे ज्यादा सब्जेक्ट के लिए भी रिचेकिंग का फॉर्म भर सकते हो |
राजस्थान ओपन बोर्ड के 12वीं ओपन बोर्ड के रिचेकिंग के फॉर्म कब तक आप भर सकते हो ?Rajasthan open board rechecking form last date kya hai ?
राजस्थान के 12वीं ओपन बोर्ड के रिचेकिंग फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 जनवरी है | ध्यान दे साथियों, आपको रिचेकिंग का फॉर्म डाक के माध्यम से भेजना होता है | इसलिए आप 11 जनवरी से पहले ही रिचेकिंग का फॉर्म भर कर भेज दें क्योंकि उसके बाद में रिचेकिंग का फॉर्म राजस्थान ओपन बोर्ड के कार्यालय में देरी से पहुंचेगा | तो आपका रिचेकिंग का फॉर्म मान्य नहीं होगा |
राजस्थान ओपन बोर्ड के रिचेकिंग फॉर्म के लिए कितने रुपए लगते हैं ? Rajasthan open board rechecking form ke kitne Rupees Lagte hai ?
राजस्थान ओपन बोर्ड के रिचेकिंग फॉर्म के लिए एक सब्जेक्ट के 200 ₹ लगते हैं और इसके सिवाय आप जितने भी सब्जेक्ट का फॉर्म भरना चाहते हो | उसके अनुसार आपको 200 ₹ देने होंगे | जैसे आप यदि 4 सब्जेक्ट का रिचेकिंग फॉर्म भरोगे तो आपको 800 ₹ देने होंगे |
राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड का रिचेकिंग फॉर्म भरने के लिए आपको फॉर्म कहां से डाउनलोड करना होगा | Rajasthan open board rechecking form download kese kare ?
राजस्थान ओपन बोर्ड रिचेकिंग फॉर्म कैसे भरें ? Rajasthan open board rechecking form kese bhare ?
सबसे पहले आपको राजस्थान ओपन बोर्ड के रिचेकिंग फॉर्म को डाउनलोड करना है |
यदि आप एक सब्जेक्ट रिचेकिंग का फॉर्म भरकर हो तो उसके लिए आपको ₹200 की DD बनवानी होगी इसके अनुसार एक सब्जेक्ट के डीडी के लिए ₹200 और उसके अनुसार यदि आप दो सब्जेक्ट का रिचेकिंग फॉर्म भरते हो तो आपको ₹400 डीडी बनवानी होगी |
यदि आपको DD के बारे में नहीं पता है तो आपने जहां से फॉर्म भरा है उन सब से बात करके आप रिचेकिंग फॉर्म के लिए DD बनवा सकते हो | DD आपको बैंक से बनवानी है |
विशेष – यदि आप DD नहीं बना सकते तो आपको रिचेकिंग फॉर्म में राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड के कार्यालय का एड्रेस दिया हुआ है | राजस्थान ओपन बोर्ड के कार्यालय में जाकर आप सीधा रिचेकिंग फॉर्म भर सकते हो |
यदि आप राजस्थान ओपन बोर्ड के कार्यालय में जाकर सीधा फॉर्म भरना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने बैंक डायरी और चेक साथ लेकर जाना होगा, नहीं तो आपका वहां पर फॉर्म नहीं भरा जाएगा |
यदि आप कार्यालय जाकर फॉर्म नहीं भरना चाहते हो तो आपने जो DD बनवाई है | उस डीडी को डाकघर के माध्यम से राजस्थान ओपन बोर्ड के कार्यालय में भेजना होगा | एड्रेस आपको रिचेकिंग फॉर्म में दिया गया है |
राजस्थान ओपन बोर्ड का रिचेकिंग फॉर्म भरने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी ? Rajasthan state open school rechecking form kese bhare jaate hai ?
आपने जो डीडी बनवाई है उसके ड्राफ्ट नंबर की जरूरत होगी | उसके साथ-साथ आपको बैंक का नाम और स्थान भी लिखना होगा |
आपने कौन से माह में और कौन से साल में परीक्षा दी थी | इसके बारे में आपको फोर्म में जानकारी भरनी होगी |
रिचेकिंग फॉर्म भरने के लिए आपको अपने रोल नंबर यानि नामांकन या फिर आपको एनरोलमेंट नंबर की जरूरत होगी |
आपको अपने परीक्षा केंद्र का नाम व कोड संख्या की जरूरत होगी |
आपको जिस विषय में रिचेकिंग का फॉर्म भरवाना है | उस विषय का सब्जेक्ट कोड और उसके साथ-साथ आपको बताना होगा कि आप थ्योरी में रिचेकिंग करवाना चाहते हो या फिर प्रैक्टिकल में |
राजस्थान ओपन बोर्ड का रिचेकिंग फॉर्म भरने के लिए छात्र स्वयं के हस्ताक्षर करने होंगे |
रिचेकिंग फॉर्म भरने के बाद में यह फॉर्म आपको सीधा राजस्थान ओपन स्कूल के कार्यालय में डाक के द्वारा भिजवाना होगा |
विशेष – यदि आप राजस्थान ओपन बोर्ड का रिचेकिंग फॉर्म भरते समय आपको पूर्ण तो सावधानी बरतनी है थोड़ी सी भी गलती हो गई तो आप का रिचेकिंग फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा और आपको पैसे भी वापस नहीं दिए जाएंगे |
विशेष – राजस्थान ओपन बोर्ड का रिचेकिंग फॉर्म भरने के साथ-साथ में आपको कुछ सब्जेक्ट का दोबारा से फॉर्म भी भरना होगा | क्योंकि यदि रिचेकिंग फॉर्म में आपके नंबर नहीं बढ़ते तो आप उस सब्जेक्ट का दोबारा से पेपर देना होगा।
Rajasthan State Open School Revaluation Results 2021-22
अपना रिवेल्यूशन रिजल्ट यहां पर आप देख सकते हो इसके लिए मैंने लिंक दे रखा है यदि आप कक्षा 10 के विद्यार्थी है तो उस लिंक पर क्लिक करें यदि आप अक्षा 12 के विद्यार्थी हैं तो कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रिचेकिंग/रिटोटलिंग रिजल्ट यहां पर आप देख सकते हो इसके लिए मैंने लिंक दे रखा है यदि आप कक्षा 10 के विद्यार्थी है तो उस लिंक पर क्लिक करें यदि आप अक्षा 12 के विद्यार्थी हैं तो कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें।
0 Response to "Rajasthan open board rechecking results"
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please tell me know.