google-site-verification=INyWX4YITZAOUjfNBAJ8XpugnZwFjHbMwSrLWY3v6kk Rbse Class 12 Results 2021 - KABIR CLASSES 58 -->
Rbse Class 12 Results 2021

Rbse Class 12 Results 2021

 Rbse Class 12 Results 2021

लगभग 9 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने तीनों स्‍ट्रीम (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) के नतीजों को एक साथ जारी किया है. राजस्थान एजुकेशन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर रिजल्‍ट जारी किया है।
rbse class 12th result 2021 name wise
Rbse class 12th result 2021


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा कर दी है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षा के रिजल्ट को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया है. इसी के साथ राज्य के 8 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया. इस बार तीनों स्‍ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं. पिछली बार साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे अलग-अलग तारीखों पर जारी किए गए थे. आप सबसे पहले आजतक पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिज्लट चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है।
इसके लिए आपको कौन से स्टेप फॉलो करने हैं यह भी नीचे बताया गया।
इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने तीनों ही संकाय आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का नतीजा एक साथ जारी किया है इन नतीजों को आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देख सकते हो।
rbse results 2021 class 12
12th result 2021 rajasthan board ajmer


लेकिन कबीर क्लास से 58 परिवार आपको एक क्लिक पर रिजल्ट उपलब्ध करवाएगा इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
12th result 2021 rajasthan board ajmer
rbse results 2021 class 12



स्टेप 1 नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अपने संबंधित ब्रिक के अनुसार।
स्टेप 2 खुलने वाले बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें।
स्टेप 3 नीचे दिए गए समिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट प्राप्त करें।



1 Response to "Rbse Class 12 Results 2021"

If you have any doubts. Please tell me know.

ARTICLE ADVERTISING 1

ARTICLE ADVERTISING 2

ADVERTISING UNDER THE ARTICLE